बाबूलाल चौराहे पर डिवाइडर एक माह के अंदर बनाया जाए : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

बाबूलाल चौराहे पर डिवाइडर एक माह के अंदर बनाया जाए : डीएम

डीएम कॉलोनी रोड में अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस जारी करें और उसे हटाएं

सड़क सुरक्षा समिति के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । सड़क सरुक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। कहा कि बाबलाल चौराहपिर डिवाइडर बनाए जाने का काम एक माह के अंदर पूरा किया जाए। इसके साथ ही डीएम कॉलोनी रोड में सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान बाधा बन रहे अतिक्रमण को चिन्हित करें। संबंधित को नोटिस देने के साथ ही अतिक्रमण को हटाया जाए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व कमी लाने हेतु लोगों को जागरूक किये जाने तथा ओवर स्पीड के द्वारा होने वाली घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने बाबूलाल चौराहे में डिवाइडर बनाये जाने का कार्य एक माह में पूर्ण करने और ट्रैफिक पार्क बनाये जाने के लिए कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश

 बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

दिये। उन्होंने हेलमेट चेकिंग के लिए प्रतिदिन अभियान चालये जाने, ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए प्रसमन शुल्क लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा बच्चों को जागरूक किये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये। ई-रिक्शा से शहरी मार्गों में ट्रैफिम जाम की समस्या के दृष्टिगत क्षेत्रवार ई-रिक्शा को यूनिक नम्बर देकर वनवे व्यवस्था करते हुए संचालित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि माह अप्रैल, 2025 से 536 ई-रिक्शा का चालान किया गया है। उन्होंने डीएम कालोनी मार्ग में चल रहे चौडीकरण कार्य के अन्तर्गत अतिक्रमण का चिन्हाकंन कर नोटिस जारी करते हुए हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचआई के प्रतिनिधि को एनएच-232 के अन्तर्गत जनपद बॉदा में पडने वाले 33 किलोमीटर भाग में अवशेष मार्ग के कार्य को एक माह के अन्दर ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिन्हित 19 ब्लैक स्पाट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लगाये गये संकेतक, रम्बलस्टिप, सेन्ट्रल लाइन बनाये जाने व अन्य कार्यों का विवरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। बॉदा-फतेहपुर मार्ग व बांदा-नरैनी मार्ग में अधिक सड़क दुर्घटनायें होने पर उन मार्गों में सड़क दुर्घटनाओं को कम किये जाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बिना लाइसेन्स के वाहन चालने, कम उम्र के बच्चों को वाहन चालने, बिना फिटनेस के वाहन संचालन करने, स्कूली वाहन मानक के अनुरूप न पाये जाने पर तथा सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट करने वालों पर कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कालूकुआं व संकटमोचन के पास पुलिस चौकी के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा व्यवसायिक वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर की ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफलेक्टर टेप लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भारी वाहनों को प्रतिबन्धित समय में शहर में प्रवेश करने की चेकिंग कराये जाने के भी निर्देश देते हुए इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मदनमोहन वर्मा, आरटीओ शंकरजी सिंह, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1, पीटीओ, सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages