जनपद के नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की
बांदा, के एस दुबे । आयुक्त चीनी व गन्ना विकास विभाग व जनपद के नोडल अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने सर्किट हाउस सभागार में बैठक की। बैठक में आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि विकास कार्यों के अंतर्गत निर्माणाधीन बड़े परियोजनाओं के कार्यों में प्रगति तेजी से लाई जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तेज गति से कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा बड़ागांव गौशाला व विकासखंड बबेरू के ग्राम पून व अन्य स्थानों का गहनता से निरीक्षण करते हुए गर्मी से बचाव के लिए गौवंशो को छाया, पानी व पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ हरा चारा की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। पशुओं के नसल में सुधार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा
![]() |
| सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा करते नोडल अधिकारी प्रमोद। |
करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण व कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन गांवों में पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है वहां पर आवश्यक रूप से जलापूर्ति निर्धारित समय में की जाए, इस कार्य में किसी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगीl, उन्होंने जल निगम द्वारा हर घर नल जल के अंतर्गत निर्माणअधीन पानी की टंकी के निर्माण कार्य का ग्राम सातर में निरीक्षण करते हुए एवं उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 132 केवी उपकेंद्र बबेरू एवं संबंधित पारेषण लाइन का निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मानक के अनुरूप कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
![]() |
| निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी। |
उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के निर्माण कार्य का विवेचन करते हुए कार्य में प्रगति लाए जाने के निर्देश कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को दिए। बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बांदा बहराइच मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण किए जा रहे सेतु व खटान तथा अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना के कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिए। निरीक्षण व बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment