किशनपुर यमुना पुल के डैमेज अप्रोच को दुरूस्त कराने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 22, 2025

किशनपुर यमुना पुल के डैमेज अप्रोच को दुरूस्त कराने की मांग

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । किशनपुर कस्बा स्थित यमुना पुल की शुरूआत से ही डैमेज अप्रोच को अविलंब दुरूस्त कराए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजि0 के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजि0 के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि किशनपुर कस्बे में यमुना नदी पर पुल बनाया जा चुका है। जिससे किशनपुर व बांदा जिले के यमुना पट्टी के लोगों का व्यापार के सिलसिले से किशनपुर आना-जाना बना रहता है लेकिन यमुना नदी के पुल की शुरूआत में ही अप्रोच डैमेज हो गया है। जिसका निर्माण बहुत ही धीमी

डीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा।

गति से चल रहा है। मिट्टी डालकर कच्चा रास्ता नाले के ऊपर से बनाया गया है वह बरसात में अत्यधिक पानी भर जाने के परिणामस्वरूप कट जाने व जलमग्न हो जाता है जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे व्यापार बंद हो जाएगा व राजस्व की अपूर्णनीय क्षति होगी। व्यापारी व आम जनमानस भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे और व्यापारी वर्ग कस्बे से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। मांग किया कि मामले को गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए किशनपुर घाट में यमुना नदी पर बने शुरूआत में ही डैमेज अप्रोच को बरसात होने से पूर्व दुरूस्त कराए जाने का आदेश दिया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages