ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट में गरजा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट में गरजा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक

बहुआ-गाजीपुर रोड, शाह-कोराई बाईपास बनवाए जाने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को प्रेषित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। डीएम को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि बहुआ गाजीपुर रोड में गिट्टी मौरंग लड़े ओवरलोड भारी वाहनों ट्रक डंपरों का धड़ल्ले से आवगमन हो रहा है। जबकि मुख्य मार्ग बांदा टांडा है। जिसमें टोल और ओवर लोडिंग चेकिंग से बचने के लिए भारी वाहन इस संकीर्ण मार्ग से निकलते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाए हो रही हैं। एक माह के अंदर दो बड़े हादसे हो चुके हैं। शनिवार को भी गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करसवां में ओवरलोड गिट्टी लदे डंपर के पलटने से मां और बेटी दब गई जिससे बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मां गंभीर हालत में जिला

कलेक्ट्रेट में एसडीएम को ज्ञापन सौंपतीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं।

अस्पताल को रेफर किया है जिससे संगठन व क्षेत्र तथा ग्रामवासियों में आक्रोश है कि आखरी प्रशासन क्यों नहीं जाग रहा है। अभी और कितनी जानें यहां जाएंगी। अध्यक्ष ने ललौली थाना पुलिस की रिपोर्ट भी ज्ञापन में संलग्न की। संगठन ने मांग किया कि बांदा टांडा हाइवे पर शाह कोराई बाईपास का जल्द से जल्द निर्माण कर शहर के अन्दर लगने वाले जाम और हादसों पर अंकुश लगाया जाए। बहुआ कस्बे के अन्दर लगने वाली सब्जी बाजार बुधवार और शनिवार को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री लगाई जाए। ज्ञापन लेकर एसडीएम ने कहा कि भारी वाहनों का रूट बदलाया जाएगा। समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा। इस दौरान सरला सिंह, उत्तरा देवी, छाया, संयोगिता, सतून, राजरानी, सविता आदि मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages