बसपा के सम्मेलन में संगठन मजबूती पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 28, 2025

बसपा के सम्मेलन में संगठन मजबूती पर हुई चर्चा

पंचायत चुनाव में मजबूत भागीदारी की नेताओं ने कही बात

फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुजन समाज पार्टी के आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में जहां संगठन मजबूती को लेकर चर्चा की गई वहीं नेताओं ने आगामी पंचायत चुनाव में मजबूत भागीदारी को लेकर भी अपनी-अपनी बात रखी। सम्मेलन का आयोजन सुहाग मैरिज लान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी राजू गौतम व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम ने शिरकत की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी ने कहा कि पार्टी के संगठन को बढ़ाने व जोड़ने के लिए जिले की सभी विधानसभाओं में सेक्टर व बूथों को मजबूत करना होगा। इसके लिए बहुजन समाज भाईचारा कमेटियों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जोड़कर विधानसभाओं को

जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते मंडल प्रभारी राजू गौतम।

मजबूत किया जाए। इसके अलावा उन्होने पंचायत स्तर पर होने वाले चुनाव में मजबूत भागीदारी के लिए भी अपनी बात कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी। महिलाओं, गरीब, दलित, पिछड़ी व सामान्य जातियों पर किए जा रहे अत्याचार की समीक्षा करके कानून का राज जिले में स्थापित किए जाने की बात कही गइ्र। सम्मेलन में सिपाही लाल यादव, संदीप जडेजा, सूर्यपाल लोधी, महेश मिश्रा, नरेश चन्द्र नागर, अरूण पटेल, रामनरायण निषाद, बाबूशंकर विश्वकर्मा, अरविन्द चौधरी, बृजेन्द्र गौतम, मुन्नालाल गौतम, अशोक कुमार कोरी, फूलचन्द्र, मो0 हाशिम भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages