निशान वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया माहवारी स्वच्छता दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 28, 2025

निशान वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया माहवारी स्वच्छता दिवस

महिलाओं व किशोरियों को जागरूक कर वितरित किए सेनेटरी पैड

फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी ब्लाक के ग्राम पंचायत खरगूसराय के अलीपुर ग्राम में जाकर किशोरियों एवं महिलाओं के साथ निशान वेलफेयर सोसाइटी ने माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव व सीपीएम भवानी सिंह, प्रधान फरीद कुरैशी, संस्था प्रबंधक रुबीना, पीसी तुंबा अकील, कम्युनिटी मोबाइलाइजर अल्ताश परवीन, सलाहुद्दीन, राबिया खातून, आशा संगनी पुष्पा, आशा ममता समेत अन्य आशा व किशोरियों, महिलाओं संग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें अल्ताश ने कार्यक्रम की शुरुआत की और किशोरियों, महिलाओं को माहवारी स्वच्छता संबंधित जानकारी दी। ये भी बताया कि माहवारी कोई बीमारी नहीं है। यह प्रकृति की देन है। यह किशोरियों के लिए वरदान है कि माहवारी न होने से हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक है जिससे अनेक बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। एमओआईसी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्राकृतिक देन है

किशोरियों व महिलाओं को जागरूक करते सोसाइटी के पदाधिकारी।

जिसमें हमको अपनी हिचकिचाहट को दूर करना चाहिए। इस पर काउंसलिंग के लिए माता अपनी बच्चियों और आशा आंगनबाड़ी के माध्यम से जरूर करें। ताकि किशोरियों को कोई भी बात कहने ओर बताने में शर्म न महसूस हो ओर कोई समस्या आती है तो पीएचसी जाकर भी लोगों को जागरूक होना है। खान पान का भी खास ध्यान रखना है क्योंकि बच्चियों में सबसे ज्यादा एनीमिया के शिकार होते है इसलिए खाने में पौष्टिक भोजन का इस्तेमाल करे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सेनेटरी पैड का ही इस्तेमाल करें। बीसीपीएम भवानी सिंह ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता संबंधित जानकारी भी प्राप्त होनी चाहिए। जैसे कि एक सेनेटरी पैड को कितने समय तक इस्तेमाल करे और उसका सही निपटान करें। माताएं अपनी बच्चियों से भी बात करें और उनको सही जानकारी भी दें। एमओआईसी अतुल श्रीवास्तव ने किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरण किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages