देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें 15 से अधिक कम्पनियों ने विभिन्न विभाग के 65 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को जॉब एवं स्टाइपेंड बेस्ड इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया। विवि के प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया की प्लेसमेंट ड्राइव्स में भाग लेने वाली कंपनी मै प्रमुख रूप से नेट लैब बंगलूरू से सीईओ श्री अरविंद जायसवाल, बजाज ऑटो क्रेडिट से मिस कल्याणी कावले (एचआर हेड), इंडिया मार्ट से मिस अंशिका श्रीवास्तव (एचआर हेड) , त्रिवेणी अलमीरा मिस दीपिका गौर (एचआर हेड), ए 1 ब्लोवर, सोनीपत से श्री अरुण कुमार (एचआर हेड) , झांसी ऑटोमोबाइल्स अशोक लेलैंड से श्री रवि कुमार शर्मा (सीईओ), टेल में डिजी इनफोटेक छात्र चसे श्री नितिन सोझे
(ब्रांच हेड) , जेपी इंस्टीट्यूट से मिस सुजाता (एचआर हेड), आई डब्लू पी, नई दिल्ली से श्री अखिलेश अग्निहोत्री (एचआर हेड) आदि शामिल हुए। सभी चयनित छात्रों को 2.7 LPA से 4.8 LPA के बीच के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। ट्कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने सभी चयनित छात्रों को ढेरों शुभकामनाएँ दीं और आश्वासन दिया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपनी प्रतिभाओं, नवाचारों और कैरियर-निर्माण की मजबूत परंपरा के लिए लगातार अग्रसर है, और अपने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करता रहेगा। भविष्य में भी ऐसे ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव्स आयोजित कर छात्रों को आगे बढ़ने में मदद करते रहेंगे। प्लेसमेंट सप्ताह कार्यक्रम मै प्रो एम एम सिंह, डॉ. संजय सेंगर श्री अंकित सिंह राठौर ,श्री अनिकेत श्रीवास्तव ,श्री अभिनव दीक्षित श्री शिखर त्रिपाठी उपस्तिथ रहे।


No comments:
Post a Comment