देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश बांगरमऊ, उन्नाव दहेज की मांग पूरी न करने से नाराज़ ससुराली जनों ने विवाहिता की जमकर पिटाई कर दी और उसे जबरन गर्भपात की दवा भी खिला दी। प्रताड़ना की सूचना अपने मायके के परिजनों को देने पर ससुराली जनों ने उसे धक्का मारकर दहलीज से बाहर निकाल दिया। नगर के मोहल्ला सरोजनी नगर निवासी पीड़िता मेहरबानो पुत्री कमरुद्दीन द्वारा कोतवाली पुलिस को सौपी गई तहरीर में कहा गया है कि करीब 2 वर्ष पूर्व उसकी शादी अनीश पुत्र अब्बास निवासी ग्राम बड़ी इमलिया आशानंद थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद के साथ हुई थी।
शादी के चंद दिनों बाद ही पति समेत ससुराली जन कम दहेज का ताना देकर उसके पति अनीश, सास बानो, ससुर अब्बास ,देवर मुफीद ,ननद खुशनुमा व गजाला मायके से दहेज के 5 लाख रुपए नकद लाने को लेकर दबाव डालने लगे। असमर्थता जाहिर करने पर सभी ससुराली जनों ने उसके साथ मारपीट की और बीते सोमवार को उसे जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह ससुराली जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


No comments:
Post a Comment