ज्येष्ठ अमावस्या मेले की तैयारियों पर हाईलेवल बैठक, विभागों को दिए सख्त निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 23, 2025

ज्येष्ठ अमावस्या मेले की तैयारियों पर हाईलेवल बैठक, विभागों को दिए सख्त निर्देश

प्रशासन ने कसी कमर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आगामी ज्येष्ठ मास की अमावस्या के पर्व (27 मई मंगलवार) को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि 26 से 27 मई तक चलने वाला मेला पूरी भव्यता व सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जो पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। एडीएम ने नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, सिंचाई, परिवहन व पुलिस विभाग को उनके-अपने दायित्वों के निर्वहन के स्पष्ट निर्देश दिए। नगर पालिका को घाटों और परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई सुनिश्चित करने, अतिक्रमण रोकने और जनरेटर, लाइट, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया। सिंचाई विभाग को घाट पर बैरिकेडिंग, नाव व गोताखोर तैनात करने के निर्देश दिए गए, जबकि स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस व मेडिकल टीम के साथ मौके पर तैयार रहने को कहा गया। मेले से पूर्व एसडीएम कर्वी व सीओ नगर को पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर कमियों की रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, सीओ नगर राजकमल, जल निगम के अधिशासी अभियंता एके भारती, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



विभागों को सख्त निर्देश

जल संस्थान को टैंकरों के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। विद्युत विभाग को लटके तार, खंभों की मरम्मत एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति करनी होगी। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर परिवहन व पुलिस विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि टैक्सी-टेंपो में ओवरलोडिंग न हो और पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित रखें। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, टेंपो स्टैंड सहित मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।


प्रमुख व्यवस्थाएं

▪ रामघाट व परिक्रमा पथ की सफाई

▪ सीसीटीवी कैमरे, लाइट, जनरेटर

▪ गोताखोर, नाव व बैरिकेडिंग

▪ टैंकर से पेयजल आपूर्ति

▪ एम्बुलेंस व स्वास्थ्य टीम

▪ ट्रैफिक व पार्किंग प्रबंधन


सुरक्षा के लिए निर्देश

▪ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर विशेष फोर्स

▪ अतिक्रमण पर सख्त रोक

▪ मजिस्ट्रेट व पुलिस समन्वय

▪ ओवरलोडिंग पर निगरानी

▪ पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages