पीडीए पर हमले का जवाब है हमारा जनतांत्रिक प्रतिकार- समाजवादियों का हल्ला बोल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

पीडीए पर हमले का जवाब है हमारा जनतांत्रिक प्रतिकार- समाजवादियों का हल्ला बोल

सांसद पर हमले पर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

प्रदेशव्यापी आंदोलन का फूंका बिगुल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था, दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज पर बढ़ते हमले व समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर करणी सेना के कथित जानलेवा हमलों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इसी क्रम में चित्रकूट तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। धरना स्थल पर जुटी भीड़ में आक्रोश साफ झलक रहा था। मंच से समाजवादी नेताओं ने भाजपा सरकार पर संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि जब एक राज्यसभा सांसद तक सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह हमला केवल रामजी लाल सुमन पर नहीं, बल्कि पूरे पीडीए समाज के आत्मसम्मान और अधिकारों पर हमला है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 27 अप्रैल को अलीगढ़ में रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना के लोगों ने हमला कर कई वाहनों को

तहसील में प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल फूंकते सपाई

क्षतिग्रस्त कर दिया और उनके समर्थकों को गंभीर चोटें पहुंचीं, लेकिन प्रशासन और सरकार ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे स्पष्ट है कि अराजक तत्वों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि हमले के दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो, सांसद को सुरक्षा प्रदान की जाए व उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोका जाए। साथ ही यह भी अपील की गई कि संविधान विरोधी शक्तियों पर केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे। सभा को पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, डॉ निर्भय सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता सूरज सिंह पटेल, विधायक अनिल प्रधान, डॉ अंकुर पटेल, लवलेश यादव, नरेंद्र यादव, अमर पटेल, अजय यादव, रामबाड़े वर्मा सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। उन्होंने एक स्वर में कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान की रक्षा, दलितों-पिछड़ों के सम्मान और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages