बाढ़ व बदहाली में घिरे आदिवासी
प्रशासन पर जम कर उठे सवाल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कांग्रेस पार्टी जिले के ग्रामीण और आदिवासी अंचलों की उपेक्षा पर लगातार मुखर होती जा रही है। इसी क्रम में कर्वी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष जगजाहिर पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने संगठन विस्तार पर बल देते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वे शीघ्र ही अपनी बूथ कमेटियों का गठन करें और जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। मानिकपुर ब्लॉक के ऊंचाडीह ग्राम पंचायत के मजरा गढ़वा में ब्लॉक अध्यक्ष अतुल राजपूत की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी रंजना बराती, जिला उपाध्यक्ष बराती लाल पांडे, महासचिव कालीचरण राजपूत सहित पीसीसी सदस्य सत्यनारायण कोल
![]() |
| चौपाल में मौजूद कांग्रेसी |
मौजूद रहे। चौपाल को संबोधित करते हुए सत्यनारायण कोल ने कहा कि बरदहा नदी के किनारे बसे इस मजरे में हर साल बाढ़ आने पर आदिवासियों के घर बह जाते हैं और पानी उनके आंगन तक पहुंच जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती ने मौके पर पहुंचकर स्वयं निरीक्षण किया और बताया कि कई घर गिर गए हैं, स्थिति बेहद चिंताजनक है। चौपाल में मौजूद अधिकारियों से बातचीत के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया और टीम भेजकर तत्काल निरीक्षण कराने की बात कही। चौपाल को संबोधित करते हुए महासचिव कालीचरण राजपूत ने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए सबसे ज्यादा काम कांग्रेस पार्टी ने किया है और हर वर्ग को साथ लेकर चलने का कार्य कांग्रेस की परंपरा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष अतुल राजपूत ने कहा कि वे स्वयं जनता के बीच के व्यक्ति हैं और समाजसेवा से राजनीति में आए हैं। अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन गांव-गांव में मजबूत किया जाएगा और यदि लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन के रास्ते पर उतरेगी। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी विजय मणि त्रिपाठी, जिला सचिव इंद्रपाल कोल, राजेश पटेल, भगवानदीन आदिवासी, सुशील राकेश, श्याम बाबू, निशा, पवन सिंह पटेल, कुंवर पाल, केदारनाथ सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment