जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का किया वितरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 20, 2025

जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का किया वितरण

बांदा, के एस दुबे । कस्बे के नरैनी रोड स्थित विद्या धाम समिति में समिति सचिव राजा भैया के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। समिति ने पूर्व में चलाए गए सर्वे अभियान के तहत क्षेत्र के अलग अलग गांव-मजरों से दो दर्जन से अधिक पीड़ित परिवारों को चिन्हित किया था।समिति सचिव राजाभइया ने बताया कि बुंदेलखंड में किसान लगातार कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं और कृषि कार्य से आमदनी

खाद्य सामग्री लेकर जातीं महिलाएं।

घटने के कारण सैकड़ों परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में समिति द्वारा जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनके बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण उपलब्ध कराने के साथ-साथ परिवार की आय संवर्धन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पीड़ित किसानों को पौष्टिक भोजन के लिए खाद्य सामग्री वितरित की गई, साथ ही समिति द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के बीज, खाद और कृषि संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वितरण कार्यक्रम में समिति के सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages