प्रतिभागी छात्राओं को दिए गए प्रमाण पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 20, 2025

प्रतिभागी छात्राओं को दिए गए प्रमाण पत्र

तिंदवारी, के एस दुबे । श्री अन्न व्यंजन प्रतियोगिता में शिवदर्शन महाविद्यालय जसईपुर की छात्राओं ने पाक कला में स्थान प्राप्त किया ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में आयोजित प्रतियोगिता में कई महाविद्यालयों के छात्राओ ने भाग लिया था। शिवदर्शन महाविद्यालय कल्यानपुर तिन्दवारी की छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें रीना द्विवेदी कोदा की इडली, आकाक्षा पटेल और शिखा ज्वार के आटे के लड्डू, सोमी गुप्ता और

प्रमाण पत्रों के साथ छात्राएं

सोनम ज्वार के आटे की रोटी, कीर्ति और कोमल ने, बाजरा के आहे के लड्डू, सुदिया ने कोदा के लड्डू व्यंजन लेकर प्रतियोगिता में उपस्थित हुई थी। इन छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा की प्राचार्य डा० दीपाली गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की प्रवक्ता मन्जू सिंह ,रागनी को भी प्रमाणपत्र ,शील्ड देकर सम्मानित किया गया । छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबन्धक रवि-प्रकाश सिंह संजय , प्राचार्या डा. रमिता सिंह , प्रवक्ता बुद्धविलास सिंह, शैलेन्द्रसिंह, रामभवन द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages