चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को पकड़ा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 20, 2025

चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को पकड़ा

बबेरू, के एस दुबे । कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुये दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिह राजावत ने बताया ने ग्राम मझीवा गांव निवासी बबुआ पुत्र स्वयंवर पाल ने पुलिस को बताया कि विगत13 जुलाई की रात को उसके घर मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अजाम दिया गया है अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तो की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन

पकड़े गए दो युवक।

किया गया पुलिस ने मुखविर की सूचना पर ग्राम मझीवा गांव केगडरा नाला चन्देल की पुरानी कोठरी के पीछे से श्यामू पाल पुत्र छद्दु निवासी जमोहा थाना गाजीपुर व चुनकाई यादव निवासी मझीवा गधी का डेरा को सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरीक्षक धर्म सिंह यादव प्रदीप कुमार रामेन्द्र सिंह आरक्षी अनूप यादव शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages