गैस सिलेंडर में लगी आग से महिला झुलसी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

गैस सिलेंडर में लगी आग से महिला झुलसी

बांदा, के एस दुबे । गिरवां क्षेत्र के स्योढ़ा निहालपुर में बुधवार सुबह खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे महिला झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्योढ़ा गांव निवासी 60 वर्षीय

घर में रखा सिलिंडर

बिलकिसया पत्नी रसीदा आग लगने से बुरी तरह जल गई और आग से ऊपर बनी छानी में भी जल गई, जिससे छानी टूट कर गिर गई और बगल से एक दीवार गिर गई, जिससे महिला घायल हो गई, महिला के चिल्लाने पर घर
आग से झुलसी महिला।

में उसके पति और आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को बाहर निकालकर तुरंत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र स्योढ़ा ले गए, वहां डाक्टर न होने की वजह से मेडिकल कालेज भेजा गया, घायल महिला अपने पति के साथ रहती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages