मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल, जल्द खुलासे का दावा
बांदा, के एस दुबे । शनिवार की रात को चोरों ने ओरन कस्बे में कपड़े और किनारे की दुकान समेत एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। लाखों रुपये का सामान, जेवर नगदी आदि चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हु जल्द चोरी का खुलासा करने की बात कही है। ग्राम बाघा निवासी शिवनरेश कुशवाहा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस चौकी ओरन में दी गई तहरीर में बताया कि प्रार्थी कल शनिवार को घर में ताला बंद कर परिवार सहित ससुराल कोनी बिसंडा गया था।
![]() |
| दुकान में पूछतांछ करती हुई पुलिस। |
आज रविवार दोपहर 2:00 बजे वापस घर लौट दरवाजे का ताला खोल अंदर गया तो देखा आंगन में लगे छत का जाल टूटा पड़ा था व कमरे का लॉक खुला कमरे में रखा बॉक्स वाला बेड, अलमारी खुली व पूरा सामान बिखरा पड़ा था कमरे की हालात देख मेरे होश उड़ गए समान चेक किया तो बॉक्स वाले बेड में रखें जेवर छागला, बिछुआ, हाफपेटी,पायल, करधनी, बच्चों के हाथ के चूड़े चांदी के वजन लगभग 1 किलो 250 ग्राम व सोने के जेवर मंगलसूत्र, माला, झुमका, बिजली, अंगूठी वजन लगभग 40 ग्राम व नगदी 120000 गायब थे। दूसरी घटना में कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित विष्णु गुप्ता की किराने की दुकान व बगल में स्थिति राजा भैया रैकवार की कपड़े की दुकान के पीछे से नकब कर किराने का सामान व नगदी व कपड़े की दुकान से कपड़े ले गए। सभी ने पुलिस चौकी में सूचना दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी हरि शरण सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच सभी घटनास्थलों का मुआयना कर चोरों की तलाश में जुटे, उन्होंने कहां की घटना जल्द खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाएगा।


No comments:
Post a Comment