बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी विकास खंड अधिकारी रमेश कुमार के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी रोहित सोनी ने बुधवार को बांदा टांडा राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत में संचालित गौशालाओं में गोवंश के संरक्षण को लेकर की गई तैयारी को लेकर ग्राम पंचायत सैमरी ,महुई ,मुंगुस, माटा, छापर गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। प्रधान तथा जिम्मेदार कर्मचारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिये निर्देश दिए। विकास खंड अधिकारी
![]() |
| गोशाला का निरीक्षण करते हुए अधिकारी। |
रमेश कुमार ने गोवंशों को सुरक्षित करने के लिए बचाव के उपायो को देखा तथा पानी की टंकी,भूसा, चारा की हकीकत परखी। गौशाला में गौवंशो के संरक्षण के लिए पंचायत के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस मौके पर ग्राम प्रधान बलदेव कुशवाहा ,सचिव ,सुमन गुप्ता, सचिव अजीत पाल को गौशाला में साफ सफाई के टिनशेड को भी दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए।


No comments:
Post a Comment