हर-हर-बम-बम का जयकारा लगाकर कांवड़िया रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

हर-हर-बम-बम का जयकारा लगाकर कांवड़िया रवाना

बांदा, के एस दुबे । सावन माह में शिव की कृपा प्राप्त करने की होड़ मची हुई है। बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कावड़ियों की लंबी फेहरिस्त है। बुधवार को कस्बा के काली मंदिर से कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इससे पहले गाजे बाजे के साथ निकले कांवरियों का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। कांवरियों का जत्था में उमाशंकर, सौरभ, अंशु सोनी, विकास ,धीरज, भूरा यादव ,नरेंद्र गुप्ता ,सत्यम गुप्ता, सोनू ,रवि निषाद, राज विश्वकर्मा,

मंदिर में जयकारा लगाते हुए कावंड़िया।

संत कुमार राजाराम श्रीवास नें स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद सभी ने कस्बा वासियों के साथ नगर का भ्रमण किया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। कमलाकांत त्रिवेदी, रामबाबू सोनी, रितेश गुप्ता नगर वासियों ने कांवरियों को रोली तिलक लगाकर विदा किया। कांवरिया वाहनों पर सवार होकर प्रयागराज जाएंगे। इसके बाद बाबा बैजनाथ धाम चले जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages