भूजल का महत्व बताकर संरक्षण व उपयोग के प्रति किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 20, 2025

भूजल का महत्व बताकर संरक्षण व उपयोग के प्रति किया जागरूक

ग्राम प्रधान के दिवंगत पुत्र की स्मृति में अधिकारियों ने पौधरोपण किया

बांदा, के एस दुबे । भूजल सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी में ग्रामीणों को भूजल का महत्व बताकर जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर भू-गर्भ जल विभाग अधिकारियों के साथ अन्य लोगों ने ग्राम प्रधान के दिवंगत पुत्र की स्मृति में हरिशंकरी का पौधा लगाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने रोपे गए पौधे के साथ जल संरक्षण की जिम्मेदारी ली। भूगर्भ जल विभाग भूजल सप्ताह के अवसर पर पूरे जिले में लगातार जागरूकता अभियान के साथ पौधरोपण कर रहा है। इसी क्रम में महुआ ब्लाक क्षेत्र के पतौरा गांव में जल संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भूजल के महत्व, उसके संरक्षण तथा स्थायी उपयोग के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा। जिला

पौधरोपण के दौरान मौजूद अधिकारीगण

प्रशिक्षण अधिकारी व प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा महुआ ज्ञानेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग शिवम द्विवेदी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में जल की कुल खपत का लगभग 65 प्रतिशत हिस्सा भूजल से पूरा होता है। लगातार अंधाधुंध दोहन के कारण कई क्षेत्रों में भूजल स्तर खतरनाक रूप से गिरता जा रहा है। यदि अभी भी इस दिशा में प्रयास नहीं किए गए, तो आने वाले समय में जल संकट और भी गहरा जाएगा। अटल भूजल योजना व जल जीवन मिशन जैसे सरकारी प्रयासों की जानकारी दी। ग्राम पंचायतों से सहयोग का आह्वान किया। समापन पर भू-गर्भ जल विभाग अधिकारियों के साथ अन्य लोगों ने ग्राम प्रधान विनीता त्रिपाठी के दिवंगत पुत्र आदर्श त्रिपाठी की स्मृति में हरिशंकरी का पौध लगाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश त्रिपाठी ने रोपे गए पौधे के साथ जल संरक्षण का संकल्प लिया। सभी ने सामूहिक रूप से जल संरक्षण की शपथ ली। इस मौके पर श्वेता गुप्ता, अक्षय कुमार, आशीष सिंह, रविकांत उपाध्याय, अवर अभियंता सौरभ शुक्ला, प्रतीक श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, संतोष आदि उपस्थित रहे। संचालन अखिलेश पांडेय ने किया।

 6 Attachments

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages