ओहन बांध में खतरे का पानी, प्रशासन सतर्क- गांवों में दहशत का माहौल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 17, 2025

ओहन बांध में खतरे का पानी, प्रशासन सतर्क- गांवों में दहशत का माहौल

डीएम ने किया बांध का निरीक्षण 

दिए सतर्कता के निर्देश

चित्रकूट (मानिकपुर), सुखेन्द्र अग्रहरि । लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मानिकपुर तहसील के ओहन बांध का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सेमरदहा गांव से लगभग 3 किमी दूर स्थित इस पुराने बांध में 57 फीट पानी भर चुका है, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता कभी 61 फीट हुआ करती थी। अब यह बांध जर्जर हो चुका है और वर्तमान में इसकी वास्तविक क्षमता भी कम हो चुकी है, जिससे बांध फूटने का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते गेट नहीं खोले गए तो यह बांध कभी भी टूट सकता है, जिससे 50 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। गंभीर बात यह है कि इस बांध के आपातकालीन 16 गेटों में से केवल 4-5 ही खुलते हैं, बाकी सभी गेटों पर जंग लग चुका है। बीते दिनों भी इसका जलस्तर 53 फीट पहुंच चुका है। लेकिन अब दोबारा भारी

बारिश में बांध का निरीक्षण करते डीएम

वर्षा के कारण जलस्तर 57 फीट तक पहुंच चुका है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी का दबाव सड़कों तक आ गया है और लोग सहमे हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने खुद ओहन बांध का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बांध के गेट खोलने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। साथ ही, जनता को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है, विशेष रूप से उन गांवों को जो संभावित रूप से प्रभावित हो सकते हैं। प्रभावित होने वाले गांवों में चनहट, भुजौली, मडवारा, बगरेही, देवकली, चर, एचवारा, सेमरदहा, रमपुरिया अबल्ल, कव्वालियां और संगवारा शामिल हैं। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages