निचले स्थानों को खाली करने के आदेश
एसडीआफ-पीएसी की टीमें सक्रिय
रामघाट में बढ़ी हलचल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में मंदाकिनी नदी एक बार फिर रौद्र रूप में नजर आ रही है। बीते सात दिनों में दोबारा बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। गुरुवार सुबह 11 बजे तक नदी का जलस्तर 125.300 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 126.5 मीटर से अब महज 1.2 मीटर नीचे है। लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी ने खतरे की रेखा के करीब ला खड़ा किया है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया है। एडीएम उमेश चंद्र श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर डटे हैं और घाटों की स्थिति का मुआयना कर रहे हैं। एसडीआरएफ, जल पुलिस, और पीएसी की रेस्क्यू टीम (जो प्रयागराज-नैनी से
![]() |
| रामघाट में श्रद्धालुओं के बैठने की जगह पर तैरती नावें |
बुलाई गई) को तैनात कर दिया गया है। पीएसी की बोट लगातार नदी में गश्त कर रही है, जबकि पुलिस की टीमें माइक से लोगों को सतर्क कर रही हैं। रामघाट, जानकीकुंड, और स्फटिक शिला समेत सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी गई है। घाट किनारे बसे दुकानदारों को दुकानों से सामान हटाने और
![]() |
| मौके पर मौजूद एडीएम व प्रशासनिक टीम |
सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने पहले से ही निचले इलाकों को खाली करा लिया, जिससे जान-माल की क्षति को रोका जा सके। कई घरों और दुकानों में पानी घुस चुका है, लोग परेशान हैं। अभी बीते सप्ताह की बाढ़ से लोग उबर भी नहीं पाए थे, दुकानें पूरी तरह साफ नहीं हो पाई थीं, कि मां मंदाकिनी ने फिर से अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। नदी किनारे के लोग डर के साए में हैं। सभी प्रशासन से राहत और ऊपरवाले से
![]() |
| रामघाट में पेट्रोलिंग करती पीएसी बोट |
मेहरबानी की दुआ कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने सख्ती से निर्देश दिया है कि लोग घरों से बाहर न निकलें, और अफवाहों पर ध्यान न दें। उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और सभी विभागों को चौकस रहने का आदेश है।
![]() |
| बाढ के प्रलय से जलमग्न रामघाट |
रामघाट में प्रशासन ने तेज की पेट्रोलिंग यूपी-मध्यप्रदेश सीमा पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि आवागमन सीमित हो और स्थिति नियंत्रण में रहे। घाटों से लेकर गलियों तक पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। हर घंटे बढ़ रहे जलस्तर ने चिंता की लकीरें गहरी कर दी हैं, लेकिन प्रशासन ने भरोसा जताया है कि हालात पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।





No comments:
Post a Comment