बांदा, के एस दुबे । जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में देश के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1857 महा क्रांति के महानायक मंगल पांडे की जयंती कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड मनाई गई। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा 1857 क्रांति का महादूत जनपद बलिया ग्राम नगवा उत्तर प्रदेश में जन्म हुआ सर्वप्रथम मंगल पांडे ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एनफील्ड राइफल में लगने वाले कारतूस जिसमें चर्बी के द्वारा बनाई जाती थी का घोर विरोध किया गया अंग्रेजों ने इस बगावत को लेकर 8 अप्रैल 1857 में फांसी पर लटकाया गया शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अफसाना
![]() |
| जयंती कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी। |
शाह ने कहा मंगल पांडे की शहादत से पूरे देश में क्रांति की जो ज्वाला उठी उससे ब्रिटिश हुकूमत हिल गई 1857 में देशभक्त अनेक क्रांतिकारियों को फांसी दी गई पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एडवोकेट ने कहा की मंगल पांडे की शहादत हमें याद दिलाती है कि देश में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ हमारे क्रांति वीरों ने किस तरह का संघर्ष कर हमें आजादी दिलाई, उन्हीं की बदौलत आज हम आजाद हैं इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट महासचिव कालीचरण निगम कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई धीरेंद्र पांडे धीरू बाबूराम यादव राज बहादुर गुप्ता अशरफ रम्मा शिवबली सिंह हरिश्चंद्र बाजपेई अशोक वर्धन कर्ण शब्बीर सौदागर नाथूराम सेन रानी देवी रमेश कुमार यादव आरिफ निजामी सुखदेव गांधी मंजू देवी सहित सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शत शत नमन किया।


No comments:
Post a Comment