बांदा, के एस दुबे । बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज ने उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर के साथ सिंधन कला गांव को जोड़ने वाले तुर्री नाला रपटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रपटा की स्थिति की जानकारी ली और संभावित खतरे को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बाढ़ के दौरान जन-धन
![]() |
| रपटे का निरीक्षण करते एएसपी शिवराज व एसडीएम |
की हानि न हो, इसके लिए सुरक्षा व सतर्कता के प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि रपटा पर चौकसी बढ़ाई जाए, ग्रामीणों को सतर्क किया जाए और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके। क्षेत्राधिकारी ने भी स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर सावधानी बरतने की बात कही है।


No comments:
Post a Comment