सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में समारोह
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल, कर्वी में द्वितीय अजय अवॉर्ड समारोह अत्यंत भव्यता और भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शिशिर पांडेय रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती रचना अग्रवाल ने की। संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अजय कुमार अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता हरीश त्रिपाठी एवं श्रीमती साधना शर्मा ने किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा पांडेय ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विशेषकर योग नृत्य और स्टैंडअप कॉमेडी ने दर्शकों का मन मोह लिया। श्रीमती रचना अग्रवाल ने अजय अवॉर्ड की प्रेरणा
![]() |
| विद्याालय के समारोह में मौजूद अतिथिगण |
साझा करते हुए कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय के संस्थापक अजय कुमार अग्रवाल को समर्पित है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शिशिर पांडेय ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को ऊँचे सपने देखने और निरंतर प्रयास करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि किसी संस्थान की श्रेष्ठता उसकी रचना और सकारात्मक विकास में छिपी होती हैै। बुंदेलखंड न्यूज के प्रधान संपादक सचिन चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को आत्मअनुशासन व सकारात्मक सोच का महत्व समझाया। केशव शिवहरे, विद्यालय समन्वयक, ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कारों को भी समान रूप से महत्व देता है, जिससे बच्चे केवल अच्छे विद्यार्थी नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक बनें। समारोह के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अजय अवॉर्ड प्राप्त छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment