चित्रकूट/राजापुर, सुखेन्द्र अग्रहरि । गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में 22 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले श्रीमद् गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव की व्यवस्थाओं का शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने तुलसी जन्म कुटीर, तुलसी संस्कृत महाविद्यालय, तुलसी पहुंच मार्ग, बिजली-पानी की उपलब्धता एवं साफ-सफाई जैसी व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर
![]() |
| राजापुर में यमुना किनारे डीएम |
पंचायत राजापुर के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, नालियों की नियमित सफाई तथा शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ रहे। वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेश दिया गया कि समस्त बिजली के तार, पोल एवं ट्रांसफॉर्मरों की सुरक्षा जांच करें, ताकि कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो। महोत्सव में कलश यात्रा, रामचरितमानस पाठ, तुलसी चरित्र कथा, यमुनाजी की आरती, बाललीला मंचन, एवं शोभायात्रा जैसे विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। निरीक्षण में पर उप जिलाधिकारी राजापुर आरआर रमन, नगर पंचायत अध्यक्ष, तुलसी जन्मभूमि से जुड़े संत महात्मा, अधिकारीगण एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment