एनसीसी कैडेटों ने तिरंगा दौड़ का किया आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 13, 2025

एनसीसी कैडेटों ने तिरंगा दौड़ का किया आयोजन

कई विद्यालयों के कैडेटो ने लिया हिस्सा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । हर घर तिरंगा अभियान के तहत 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटो ने तिरंगा दौड़ का आयोजन किया। जिसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेटो ने भाग लिया। विशेष कार्यक्रम में डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, महर्षि विद्या मंदिर व एएस इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए। जिले से 215 एनसीसी कैडेटो, तीन एनसीसी अधिकारी व सैन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ रन फॉर फन व हर घर तिरंगा के अंतर्गत आयोजित की गई। जिसमें झंडा ऊंचा रहे हमारा व हर घर लहराए तिरंगा प्यारा जैसे स्लोगन व उद्घोष के साथ लोगों को जागरूक किया। यह जागरूकता सरस्वती वि़द्या मंदिर

तिरंगा दौड़ में भाग लेते एनसीसी कैडेट।

कालेज के प्रांगण से तेलियानी ब्लाक परिसर व जेल रोड होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर में समापन हुआ। जिसमें कैडेटो ने देश भक्ति का जज्बा दिखाते हुए जन जागरूकता का संदेश दिया। यात्रा का आयोजन कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल योगेन्द्र चिनवान के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यवाहक कमान अधिकारी ने कैडेटो को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन हमारी राष्ट्रीयता की भावना को जागरूक करने और देशभक्ति का जज्बा जगाने का कार्य करते हैं। अंत में सभी कैडेटो को जलपान भी कराया गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages