अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पुलिस अभिरक्षा में एक बाल अपचारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 14, 2025

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पुलिस अभिरक्षा में एक बाल अपचारी

अभियुक्तें के पास से 27800 रुपये और चार मोबाइल फोन हुए बरामद

भीड़ भरे स्थानों पर टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम

बांदा, के एस दुबे । एसओजी ओर अतर्रा थाना पुलिस टीम ने टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल कए बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्तों के पास से 27800 रुपये व चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया। गौरतलब हो कि कस्बा अतर्रा की रहने वाली ललिता देवी ने दो अगस्त को थाना अतर्रा पर सूचना दी कि वह अपने 35 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने गई थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग में रुपए निकाल लिए। इस सम्बन्ध में थाना

पुलिस हिरासत में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य।

अतर्रा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में गुरुवार को थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम भ्रमणशील थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि अतर्रा पुरानी तहसील के पास कुछ महिलाएं व पुरुष संदिग्ध रुप से खड़े हैं। किसी घटना को अंजाम देने वाले है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबन्दी करते हुए दो महिलाए व एक पुरुष को हिरासत में लिया गया तथा एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 27 हजार 800 रुपए नगद तथा चार मोबाइल फोन बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उनका एक संगठित टप्पेबाजी व चोरी का गिरोह है जो मध्य व प्रदेश उत्तर में घूम-घूमकर दुकानों, बैंको, बाजारों, ज्वैलरी की दुकानों तथा भीड़-भाड़ वाले आदि स्थानों पर रुपए लेकर चलने वालो की रेकी कर टप्पेबाजी व चोरी करते है तथा अपने साथ पानी की बोतल या कोल्ड ड्रिंक में हल्का नशीला पदार्थ मिलाकर रखते है मौका मिलने पर या उन्हे गर्मी/प्यास लगने आदि के बहाने से पीला देते है, जब उन्हे पीने के बाद चक्कर आता है तब लोगों के पर्स, रुपए आदि की चोरी कर लेते है । कुछ दिन पूर्व कस्बा अतर्रा में एक महिला जो एक बैंक से रुपए निकालकर दूसरे बैंक में जमा करने जा रही थी तभी उनके द्वारा महिला का पीछा करके बैंक में जाकर उसके 35 हजार रुपए चोरी कर लिए थे । पुलिस टीम द्वारा इस सम्बन्ध में विस्तृत जांच की जा रही है कि इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है तथा इनके द्वारा किन-किन जनपदों में टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया । पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम श्वेता सिसौदया पुत्री सुधीर सासी निवासी गुलखेडी थाना बोड़ा जनपद राजगढ मध्य प्रदेश, सोनम सिसौदिया (सासी) पत्नी बब्लू सासी गुलखेडी थाना बोड़ा जनपद राजगढ और विकास सिसौधिया (सासी) पुत्र रामबाबू सासी निवासी कडिया थाना बोड़ा जनपद राजगढ शामिल हैं। पुलिस टीम में ऋषिदेव सिंह प्र0निरी0 थाना अतर्रा मय टीम, प्रभारी एसओजी आनन्द कुमार व श्री कृष्णदेव त्रिपाठी, प्रीत कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी कस्बा अतर्रा, उप निरीक्षक रणजीत बहादुर, हेड कांस्टेबल संदीप यादव व अश्वनी, कांस्टेबल अमित कुमार कुशवाहा, अमित कुमार त्रिपाठी, रजित कुमार यादव, महिला कांस्टेबल पूजा रावत व अर्चना शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages