बाँदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपाइयों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्रदेव की संयुक्त रूप से जयंती मनाई गई। दोनों ही महापुरुषाें के चित्रों पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। जयंती समारोह में वक्ताओं ने लौह पुरुष के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला और कहा कि सरदार पटेल स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी नेताओं में एक थे। इसी प्रकार से आचार्य नरेंद्रदेव भी महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ समाजवादी विचारक एवं शिक्षाविद थे। उन्होंने कहा कि दोनाें ही महापुरुषों के जीवन आदर्श हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि सरदार पटेल के कार्यों को देश हमेशा याद करेगा। कार्यक्रम में मेघनाथ खेंगर, एजाज भाई, किरण वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, कुतैबा जमा खान, प्रमोद निषाद आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मौजूद सपाई
अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों ने ली शपथ
बाँदा । ग्राम अछरौड़ स्थित अटल आवासीय विद्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान उप श्रम आयुक्त एके सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया और उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया। बच्चों ने एकता और अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर लाल बिहारी राम, अनिल कुमार, शिवाकान्त वर्मा, जनार्दन आचार्युलु, राम सिंह, दिनेश चन्द, जयगोपाल, पुष्पराज सिंह, आलोक कुमार पाल, मनोज कुमार, केशव सिंह, अभिषेक शुक्ला, दीपक कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहें।

अन्य
भाजपा महिला मोर्चा का महिला सम्मेलन आयोजित
बाँदा । कस्बा बबेरू के एक मैरिज हाल में आत्म निर्भर भारत, संकल्प अभियान के तहत आयाेजित भाजपा के महिला महासम्मेलन में नारी शक्ति और संगठन की एकता का अद्भुद संगम परिलक्षित होता रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनूप गुप्ता मौजूद रहे। जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, नरैनी विधायक ओममणी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, बबेरू चेयरमैन डॉ. विवेकानंद गुप्ता, धर्मेंद्र त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक मंजू देवी, अजय पटेल, ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, रमाकांत पटेल, सुशीला नामदेव, माया श्रीवास्तव, उमा सिंह, गायत्री राजपूत, रंजना मौर्य, विनोद जैन, मधु गुप्ता, गीता श्रीवास एवं मंजू चौरसिया आदि मौजूद रही।

No comments:
Post a Comment