कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षार्थियों महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन
बांदा, के एस दुबे । कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सिलाई मशीन के माध्यम से उद्यमिता विकास एवं आय अर्जन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को सिलाई की विभिन्न तकनीकियों के बारे में जानकारी देकर उन्हें पारंगत किया गया। सिलाई मशीन द्वारा उद्यमिता विकास एवं आय अर्जन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रशिक्षण की समन्वयक डॉ. प्रज्ञा ओझा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रही 35 ग्रामीण युवतियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं रूपरेखा से परिचित कराया और सिलाई की विभिन्न तकनीकियाें के बारे में जानकारी दी। उन्हें कुशल कवर भी बनाना सिखाया गया। निदेशक प्रसार डॉ. एनके बाजपेयी ने केंद्र द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण से
![]() |
| प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं। |
बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वावलंबन एवं महिलाओं का सशक्तीकरण निश्चित है, साथ ही महिलाओं की कृषि के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी। मुख्य अतिथि एवं कुलपति डाॅ. एसवीएस राजू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. एनके बाजपेयी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विवि के प्राध्यापक डाॅ. एके श्रीवास्तव, डाॅ. भानु प्रकाश मिश्रा, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, केन्द्र के अध्यक्ष डाॅ. श्याम सिंह समेत 35 ग्रामीण युवतियाँ व महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डाॅ. भानु प्रकाश मिश्रा ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कुलपति डॉ. एसवीएस राजू ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वह सभी अपने ग्रामों मे सिलाई सेन्टर खोलकर स्वरोजगार विकसित करें साथ ही कृषि एवं महिला विकास से सम्बन्धित योजना एवं जानकारियों के लिये विवि एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से सम्पर्क बनाकर रखें। कुलपति प्रो. राजू ने महिलाओं एवं युवतियों को सिलाई मशीन वितरित की। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. श्याम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के कमल नारायण बाजपेयी, अंकिता निगम, चन्द्रशेखर, विकास गुप्ता एवं प्रसार निदेशालय के सूर्यप्रताप सिंह एवं अविनाश निगम का विशेष योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment