महिला तस्कर भी पुलिस के शिकंजे में
बांदा व हमीरपुर जुडे है तार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चल रहे अभियान ने रविवार को बड़ा रंग दिखाया। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई में कुल 17 किलो से अधिक सूखा गांजा बरामद कर सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन कार्रवाइयों ने नशे के धंधे से जुड़े गिरोहों में हड़कंप मचा दिया है। पहली कार्रवाई चौकी सीतापुर पुलिस ने की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्यामप्रताप पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी यदुवीर सिंह व उनकी टीम ने बदौसा (बांदा) निवासी शारदा प्रसाद उर्फ गोलू पुत्र सभानारायण गुप्ता को पकड़ा। आरोपी के पास से एक काले पिट्ठू बैग में 5 किलो 158 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। टीम में सिपाही अनुज सिंह, आशीष सिंह, रविंद्र राठौर और महिला सिपाही काजल यादव शामिल रहे। दूसरी ओर, थाना मानिकपुर पुलिस ने दारोगा गौरव
![]() |
| मानिकपुर पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
तिवारी के नेतृत्व में चार आरोपियों- अंशुल अनुरागी, भरत कुमार, कलावती और रामदेवी को दबोचा। उनके कब्जे से 12 किलो सूखा गांजा चार बैगों में बरामद हुआ। सभी आरोपी हमीरपुर जनपद के रहने वाले बताए गए हैं। टीम में दारोगा हरी सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप देव और कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी अरविंद वर्मा तथा फहद अली की निगरानी में हुई इन संयुक्त कार्रवाइयों ने साबित कर दिया कि चित्रकूट पुलिस नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चला रही है। ऑपरेशन गांजा क्लीन की इस दोहरी सफलता ने जिले के मादक तस्करों की नींद उड़ा दी है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment