जिले के नौनिहालों ने रचा इतिहास
डायट शिवरामपुर में गूंजा गौरव
शिवरामपुर (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । जहां अंकों की बाजीगरी होती है, वहीं से निकलते हैं भविष्य के नये वैज्ञानिक- यही तस्वीर देखने को मिली जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) शिवरामपुर चित्रकूट में आयोजित जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता-2025 में। 13 अक्टूबर को हुई इस प्रतियोगिता ने गणित के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को सामने लाकर पूरे जनपद का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। विद्यालय, ब्लॉक और जनपद- तीनों स्तरों से गुजरने के बाद अंतिम राउंड में 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परिणामों में आदित्य कुमार, धनंजय कुमार, और कृष्ण गोपाल मिश्रा ने 30 में से 28 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पाया। वहीं देवान सिंह और सचिन निषाद ने 27 अंकों के साथ अपना परचम लहराया। वहीं 10 नवम्बर को आयोजित सम्मान समारोह में डायट
![]() |
| मेधावी बच्चों को सम्मानित करते डायट प्राचार्य |
प्राचार्य बीके शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, मेडल, ज्योमेट्री बॉक्स और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गणित जैसा कठिन विषय भी इन बच्चों के लिए खेल साबित हुआ है ये बच्चे चित्रकूट की नई शैक्षिक पहचान हैं। कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता हेम सिंह ने सभी प्रतिभागियों का परिणाम घोषित किया और उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। डायट परिसर तालियों की गूंज और उपलब्धि के उत्साह से देर तक गूंजता रहा- यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, चित्रकूट के शैक्षिक आत्मविश्वास का उत्सव बन गया।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment