ई-रिक्शा बैटरी चोरों की मंडली गल्ला मंडी से गिरफ्तार- 300 रुपए नकद बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

ई-रिक्शा बैटरी चोरों की मंडली गल्ला मंडी से गिरफ्तार- 300 रुपए नकद बरामद

6 हजार में बेंची थी चोरी की बैटरी 

सीसीटीवी में फंसे चोर 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले चार शातिर चोरों और चोरी की बैटरी खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस की इस मुहिम में पुलिस ने न सिर्फ चोरी का खुलासा किया, बल्कि दो अदद चोरी की बैटरियां और 300 रुपये नकद भी बरामद किए। घटना 28 अक्टूबर की रात की है, जब वादी बबलू साहू का लॉक किया गया ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा था। आधी रात को छोटू, दीपक, देवा और राजकिशोर निषाद नाम के चारों चोरों ने बैटरी निकाल ली, जिसकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गईं। मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप सिंह पटेल की टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस गिरफ्त में बैटरी चोरी के आरोपी

तो सभी के चेहरे साफ नजर आ गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों को गल्ला मंडी कर्वी से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बैटरी भोला निषाद नामक व्यक्ति को छह हजार रुपये में बेच दी थी। पुलिस ने जब भोला के ई-रिक्शा की जांच की तो वही बैटरियां बरामद हुईं जिनके सीरियल नंबर वादी की पर्ची से मिले। चोरी की बैटरी की कोई रसीद न दिखा पाने पर भोला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरी कार्रवाई में दारोगा संत प्रसाद, अंशुल कुमार, आरक्षी शिवपूजन और सजीव सोनी की टीम शामिल रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages