कानपुर, प्रदीप शर्मा - प्राथमिक विद्यालय बेकनगंज मे शनिवार को सहज योग संस्था के सदस्यों ने विद्यालय के बच्चों एवं वहां के स्टाफ को योग करवाने के साथ योग के फायदे बताए। कार्यक्रम में बच्चो को अपने घर में जाकर योग के फायदे बताने तथा सबको नियमित रूप से योग करवाने के लिए प्रेरित किया गया। योग कार्यक्रम में प्राथमिक
विद्यालय बेकनगंज की प्रधान अध्यापक शगुफ्ता परवीन, प्राथमिक विद्यालय तलाक महल की प्रधानाध्यापक सीमा परवीन, शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय तलाक महल इरशाद फातिमा, मंडल अध्यक्ष कर्मचारी संघ कानपुर मंडल के मोहम्मद प्रदेश आलम मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment