जिला पंचायत से लेकर विधानसभा 2027 तक- अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनाकर रचेंगे इतिहास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

जिला पंचायत से लेकर विधानसभा 2027 तक- अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनाकर रचेंगे इतिहास

कर्वी से उठी राजनीतिक हुंकार 

सोनेलाल के सिपाही मैदान में 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विधानसभा कर्वी में रविवार को ग्राम नांदी तौरा हनुमान मंदिर परिसर राजनीति का अखाड़ा बना रहा, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ और नारों की गूंज ने आने वाले चुनावी मौसम का तापमान पहले ही बढ़ा दिया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दिलीप सिंह ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष हेमराज सिंह के नेतृत्व में हुआ। मंच पर पार्टी के कद्दावर चेहरे जब्बर सिंह, विनोद पटेल, राजेश फौजी, अशोक सिंह, संजय खंगार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में स्पष्ट संदेश गूंजा कि अब नेता नहीं, नेतृत्व चाहिए। कार्यकर्ताओं ने माना कि अब पार्टी को केवल जीत नहीं, बल्कि सत्ता तक पहुंचने की ठोस रणनीति चाहिए। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल के सिद्धांतों और बहन अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व ने पार्टी को प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनाया है, और अब वक्त है मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाने का। जब्बर सिंह पटेल

पार्टी की मासिक बैठक में मौजूद अपना दल कार्यकर्ता

ने कहा कि अब हर बूथ पर संगठन की पकड़ मजबूत कर पंचायत चुनाव 2026 में पार्टी का झंडा लहराना होगा। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा- अब केवल सांसद-विधायक बनाने से बात नहीं बनेगी, हमें जिलापंचायत से लेकर विधानसभा 2027 तक बहन अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनाकर इतिहास लिखना है। सभा में उपस्थित पदाधिकारियों ने यह भी दोहराया कि पार्टी के पास मुद्दे, संगठन और जनाधार- तीनों हैं, बस जरूरत है बूथ से लेकर सत्ता के केंद्र तक एकजुट होकर संघर्ष करने की। कर्वी से उठी यह राजनीतिक हुंकार अब सीधे लखनऊ के गलियारों तक सुनाई देने लगी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages