बाँदा, के एस दुबे : जिलाधिकारी जे. रीभा व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के दिशा निर्देश पर परिवहन व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 47 वाहनों के चालान काटे। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए पालन करने की नसीहत दी। पीटीओ रामसुमेर यादव एवं यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने टीम के साथ मंगलवार को यातायात माह के तहत जजी तिराहे पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल सवारी, चार पहिया वाहनों में अवैध रूप से लगी काली फिल्म लगी 47 वाहनों का चालान किया। वाहन चालकों को जागरुक करते हुए दुष्परिणामों व कानून प्रावधानों की जानकारी दी। भविष्य में किसी भी निजी या व्यावसायिक वाहनों पर मनमाने ढंग से काली फिल्म का प्रयोग न करने की कड़ी चेतावनी दी।
इसके पूर्व सोमवार को बाबूलाल चौराहे में अपर एसपी शिवराज व सहायक पुलिस अधीक्षक मोविस टॉक ने यातायात प्रभारी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालकों को हेलमेट व सीट समेत अन्य सुरक्षा उपकरणों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर मंडलीय मास्टर ट्रेनर डा.पीयूष मिश्रा, जिला सड़क सुरक्षा समन्वयक समिति सदस्य सुनील सक्सेना, टीएसआई त्रिलोकीनाथ पांडेय, टीएसआई निहाल सिंह सहित अन्य ट्रैफिक सिपाही मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment