शिक्षक संघ के नए कप्तान बने सत्यशंकर मिश्र
संकल्प के साथ नए नेतृत्व का ऐलान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का 66वां प्रांतीय अधिवेशन जिले के वृंदावन गार्डन में शिक्षकों की एकता और संकल्प का गवाह बना। अधिवेशन में उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं, जो संस्कारित पीढ़ी के माध्यम से पूरे समाज को दिशा देते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कराएगी। अधिवेशन में मानिकपुर विधायक ने शिक्षकों से कहा कि वे अपनी समस्याएं सीधे उनसे साझा करें, ताकि सदन में मजबूती से उनकी आवाज उठाई जा सके। इस अवसर पर संघ की ओर से 15 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें राजकीय शिक्षकों से ही उच्च पदों पर पदोन्नति की मांग, खंड शिक्षाधिकारी की पदोन्नति व्यवस्था समाप्त करने और अत्यधिक पोर्टल-ऐप प्रयोग से पठन-
![]() |
| बैठक में मौजूद शिक्षक संघ के नए पदाधिकारी |
पाठन पर पड़ रहे असर को कम करने की मांग प्रमुख रही। अधिवेशन में सर्वसम्मति से सत्यशंकर मिश्र को प्रांतीय अध्यक्ष, जेडआर खान को कार्यकारी अध्यक्ष, और अरुण यादव को महामंत्री चुना गया। साथ ही पुरुषोत्तम प्रजापति, आलोक पांडेय, नरेंद्र भार्गव, विवेक सिंह और अनिल कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी निर्वाचित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप शुक्ला और रवींद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, चुनाव अधिकारी विजय सोनी, और बड़ी संख्या में शिक्षक नेता, महिलाएं व प्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिवेशन का समापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यशंकर मिश्र के आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने घोषणा की कि यह संघ अब शिक्षकों की आवाज नहीं, बल्कि उनकी ताकत बनेगा।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment