चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे संस्कारमूलक अभियानों के तहत चित्रकूट संकुल का तीन दिवसीय बाल शिविर शनिवार को मानिकपुर क्षेत्र के ग्राम बरहट में सम्पन्न हुआ। स्वावलंबन केंद्रों से आए 88 बाल प्रतिभागियों ने इस शिविर में खेल, गीत, योग और सेवा भाव जैसी गतिविधियों के माध्यम से भारतीय संस्कारों का साक्षात अनुभव किया। समापन समारोह में संस्थान के कोषाध्यक्ष वसंत पंडित, संघचालक रामाधार,
![]() |
| बाल संस्कारों की नई पाठशाला, बरहट में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय बाल शिविर |
भाजपा अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने बाल शिविर को राष्ट्र निर्माण की बुनियाद” बताते हुए बच्चों में अनुशासन, संस्कार और स्वावलंबन के गुण विकसित करने पर बल दिया।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment