विद्यार्थियों ने रचा अनुशासन का इतिहास
तीन दिवसीय रैली सम्पन्न
रामनगर (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत छीबों स्थित ठा उजागर सिंह क्रीड़ा स्टेडियम में तीन दिवसीय पच्चीसवीं जनपदीय स्काउट और गाइड रैली का भव्य समापन हुआ। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति, अनुशासन और समर्पण की ऐसी मिसाल देखने को मिली, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भैरों प्रसाद मिश्रा पूर्व सांसद बाँदा-चित्रकूट रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। रैली की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, वहीं गोस्वामी इंटर कॉलेज छीबों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से वातावरण को भावनात्मक बना दिया। विद्यालय प्रबंधक संतोष पाण्डेय ने
![]() |
| रैली में प्रतियोगियों को सम्मानित करते अतिथिगण |
अतिथियों का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया और भगवान कामतानाथ की प्रतिमा स्मृति स्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य शिवशंकर ने सभी का आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर ने 320 अंकों के साथ ऑल ओवर चौम्पियन का खिताब जीता, जबकि बजरंग इंटर कॉलेज सपहा और गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश प्रसाद, जिला सचिव स्काउट-गाइड चित्रकूट ने किया। निर्णायक मंडल में हारिहरनाथ सिंह, अनिल सिंह, प्रेमचंद, ललित कुमार सहित कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment