उड़ीसा से बांदा तक नशे की तस्करी
लग्जरी कारों में थी नशे की सौदेबाजी
एएनटीएफ व मारकुण्डी पुलिस का ऑपरेशन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नशे के कारोबार पर तगड़ा प्रहार करते हुए थाना मारकुण्डी पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 80 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर बांदा के रास्ते सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां- महिन्द्रा बोलेरो और मारुति सियाज, साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर एएनटीएफ प्रभारी दारोगा सत्येन्द्र प्रधान और मारकुण्डी प्रभारी निशिकान्त राय ने टीम बनाकर मनगवां गांव के पास जाल बिछाया। तेज रफ्तार में आती दोनों गाड़ियों को डोड़ा माफी मोड़ पर घेराबंदी कर रोक लिया
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
गया। पूछताछ में चारों आरोपी- रवि शिवहरे, गंगाराम कुशवाहा, सत्यप्रकाश उर्फ सोनू शिवहरे और हरिशचन्द्र शिवहरे ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर बांदा में बेचने का धंधा करते हैं। तलाशी में कारों की सीटों के नीचे बने गुप्त केबिन से भूरे टेप में पैक किए 40 पैकेट गांजा (कुल 80 किलोग्राम) बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर दोनों वाहनों को सीज करते हुए तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/29/60 में मुकदमा दर्ज किया है। चित्रकूट पुलिस की इस कामयाबी से मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment