ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में डिजिटल क्रांति
ऑनलाइन स्वीकृत होंगे अवकाश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अब हर फाइल डिजिटल होगी और हर अवकाश ऑनलाइन स्वीकृत। मंगलवार को कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। समर्थ ई-जीओवी प्रणाली के तहत अब शिक्षकों और कर्मचारियों के अवकाश आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त और स्वीकृत होंगे। इसके लिए सभी विभागों की प्रोफाइल तैयार कर विभागीय ईमेल पर भेज दी गई है। कुलसचिव प्रो आरसी त्रिपाठी ने लॉगिन और स्वीकृति प्रक्रिया के दिशा-निर्देशों को कुलगुरु से अनुमोदित करवाते हुए कहा कि यह कदम विश्वविद्यालय को ई-गवर्नेंस के नए युग में ले
![]() |
| बैठक में मौजूद ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अधिकारीगण |
जाएगा। बैठक में प्रो मिश्रा ने पदोन्नत शिक्षकों, कर्मचारियों और अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि सभी कर्मचारी भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख की ग्रामोदय संकल्पना को साकार करने में जुटे रहेंगे। कुलगुरु ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निराकरण में विश्वविद्यालय ने 93 वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में ग्रेड ए अर्जित की है, जो गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वविद्यालय स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गुणवत्ता और समयबद्धता ही ग्रामोदय की पहचान बननी चाहिए। बैठक में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की संभावनाओं, आगामी परीक्षाओं की तैयारियों और नवंबर माह की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment