सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के नौनिहालों ने युवा उत्सव में लहराया विजय पताका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 5, 2025

सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के नौनिहालों ने युवा उत्सव में लहराया विजय पताका

गूंजी सृष्टि व आयुषी की आवाज 

प्रतिभा और तर्क का जलवा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के तहत जनपद स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभा का सुनहरा संगम देखने को मिला। जिलेभर के विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने जहां मंच पर रचनात्मकता की वर्षा की, वहीं सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को चकित कर दिया। 

युवा उत्सव पर मंच पर सम्मानित होते बच्चे

भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा सृष्टि शुक्ला ने भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा विषय पर अपने प्रभावशाली वक्तव्य से निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि त्रिश्ना दीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन कर तृतीय स्थान पाया। इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की छात्रा आयुषी शुक्ला ने नशा-एक सामाजिक चुनौती विषय पर समाज को झकझोर देने वाला संदेश देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता ने विद्यालय का नाम रोशन किया और चित्रकूट के शिक्षा जगत में एक नई प्रेरणा की लहर दौड़ा दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages