आर्थिक शक्ति से राष्ट्रीय एकता तक
सशक्त भारत का संकल्प हुआ बुलंद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पौराणिक और ऐतिहासिक धरती चित्रकूट बुधवार को वैश्य समाज की एकता और शक्ति का साक्षी बनी। होटल राम कृपा इन कर्वी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के विस्तार और प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर रणनीति तय की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, प्रदेश महामंत्री शिवकुमार सोनी का प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। अपने उद्बोधन में बृज किशोर गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मजबूती का स्तंभ है। यदि हम संगठित रहें, तो कोई भी शक्ति हमारी प्रगति को रोक नहीं सकती। शिवकुमार सोनी ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि वैश्य समाज के सभी उपवर्गों को एकजुट कर संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा। वहीं युवा अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने घोषणा की कि जल्द ही चित्रकूट में युवा
![]() |
| वैश्य समाज के सम्मेलन में मौजूद अतिथिगण |
और महिला शाखा का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित होगा, जिससे समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा और युवाओं व महिलाओं को राजनीति में अधिक भागीदारी का अवसर मिलेगा। चित्रकूट अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल और चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वे इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे और चित्रकूट से देशभर में एकता व समरसता का संदेश भेजेंगे। कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, समर्थ सिपौलिया, सौरभ गुप्ता, अमित सोनी, मृदुल निखरा, शकुंतला गुप्ता, शैलेंद्र सोनी, विकास केसरवानी, अनुज निगम, अतुल कुमार, आयुष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, युवा और महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री केशव शिवहरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन शुभम केशरवानी ने किया। अंत में पूरे सभागार में एक स्वर गूंजा- एकजुट वैश्य समाज, सशक्त भारत का आधार।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment