वैश्य समाज के बुंदेलखंड अध्यक्ष का स्वागत, संगठन की मजबूती पर जोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 5, 2025

वैश्य समाज के बुंदेलखंड अध्यक्ष का स्वागत, संगठन की मजबूती पर जोर

समीक्षा बैठक आयोजित कर संगठन के विस्तार पर दिया गया बल

बाँदा, के एस दुबे । वैश्य समाज के नवनियुक्त बुंदेलखंड अध्यक्ष के जनपद आगमन पर पदाधिकारियों एवं समाज के लोगो ने उनका जोरदार से स्वागत किया। समीक्षा बैठक में समाज की एकजुटता पर मुख्य अतिथि द्वारा बल दिया गया। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त बुन्देलखण्ड कानपुर बुन्देलखण्ड अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वैष्णय के जनपद आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद एक होटल में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरूआत मुख्य अतिथि बृजकिशोर गुप्ता एवं अमित वैष्णव द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन पगड़ी अंगवस्त्र एवं फूल मालाओं से किया गया। बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संगठन के विषय पर

नवनियुक्त अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता काे सम्मानित करते बसन्त गुप्ता

चर्चा की। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए मूल मंत्र दिए। युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वैष्णव ने कहा कि युवा हर संगठन के रीड की हड्डी होती है। बिना युवा के कोई भी संगठन नहीं चल सकता। प्रदेश महामंत्री शिव कुमार सोनी द्वारा अगामी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया गया कि वैश्य समाज सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रसर रहता है, इसलिए हमेशा हमें सामाजिक कार्यों में बढ चढकर हिसा लेना चाहिए। जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज को हमेशा एकजुट रहकर कार्य करना चाहिए। इसके अलावा हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करनी होगी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता, संतोष गुप्ता सन्तू, पीयूष गुप्ता, मेवा लाल गुप्ता, पार्वती गुप्ता, अनीता गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, रजनी गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी, प्रेम गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, कमल गुप्ता, सुरेश कान्हा, आशीष गुप्ता, रामचन्द्र गुप्ता, किशोर चंद गुप्ता, राकेश गुप्ता दद्दू, बसंत कुमार, डॉ. गौरी शंकर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, पार्वती गुप्ता, नवीन बोडे, अजीत प्रकाश गुप्ता, रामप्रकाश सोनी, दीपक अयोध्यावासी, प्रवीण गुप्ता, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages