मां केन की आरती उतारकर लिया स्वच्छता का संदेश
बांदा, के एस दुबे । जिला गंगा समिति, गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में दीपोत्सव एवं केन जल आरती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभागीय वन अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि एवं सीडीओ अजय कुमार पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने मां केन की आरती उतारी। गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा उत्सव के
![]() |
| मां केन की आरती उतारते मुख्य अतिथि व अन्य। |
उपलक्ष्य पर किया गया है, जिसमें भव्य रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गंगा मईया की भव्य आरती की गई है। उन्होंने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया ने किया। इस दौरान अनीता गुप्ता, रोशनी प्रजापति, ज्योति प्रजापति, पूजा प्रजापति, प्रियांशु मिश्रा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा व्यापार मंडल प्रेम गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता रिंकू, दीपक गुप्ता, राजेंद्र कुमार मिश्रा, महेश कुमार धुरिया, राघवेंद्र द्विवेदी, कृष्ण प्रजापति, आलोक प्रजापति, रजनीश प्रजापति, ऋषभ कुमार विश्वकर्मा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment