डीएम ने लिया स्टेडियम का जायजा
सिंथेटिक ट्रैक से दौड़ेगा नया चित्रकूट
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट का औचक निरीक्षण कर खेल सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने खेल प्रशिक्षकों से मैदान, जिम हाल, बैडमिंटन हॉल, लॉन टेनिस कोर्ट और बॉक्सिंग रिंग की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सिंथेटिक ट्रैक निर्माण से संबंधित प्रगति रिपोर्ट भी मांगी और स्पष्ट निर्देश दिया कि स्टेडियम की जो भी कमियां हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त कर खेल प्रेमियों के उपयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक-बालिकाओं को हर संभव
![]() |
| कोर्ट पर जांच करते डीएम |
सुविधा और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उनकी प्रतिभा निखर सके। डीएम ने यह भी आदेश दिया कि स्टेडियम हेतु आवश्यक खेल उपकरणों और भौतिक सुविधाओं की सूची तुरंत तैयार कर प्रस्तुत की जाए, जिससे आगामी कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जा सके। डीएम गर्ग का यह निरीक्षण प्रशासन की उस मंशा को रेखांकित करता है, जिसमें चित्रकूट को खेलों की नई राजधानी बनाने का सपना पंख फैलाने लगा है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment