पूर्व सांसद ने साइकिल यात्रा को झंडा दिखाकर किया रवाना
बदौसा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी की जन चौपाल साइकिल यात्रा बुद्ध वार को 25वें दिन नरैनी विधानसभा के 360 ग्रामों का भ्रमण करते हुए कस्बा पहुंची, जहां पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनारायण सोनकर ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया तथा आगे की यात्रा के लिए मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने यात्रा को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि पीडीए चौपाल के माध्यम से समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करेंगी। समाजवादी पार्टी नवजवानों के दम पर 2027 में अखिलेश
![]() |
| साइकिल यात्रा को पार्टी का झंडा दिखाते पूर्व सांसद। |
यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। यात्रा का नेतृत्व कर रहे आलोक यादव ने कहा कि सरकार की मदद से आयोग हमारे वोट लूटने का काम कर रही है जो समाजवादियों के रहते नहीं होने दिया जाएगा। साइकिल यात्रा में सत्यनारायण सोनकर, किरण वर्मा, अमोल यादव, सुमन दिवाकर, अवध पटेल, राजा भइया यादव, पंकज सिंह, मुन्ना पटेल, रवि सोनकर, छैला वर्मा, रवि गुप्ता, मोहन रैकवार, राजेन्द्र यादव, रुद्रप्रताप आदि लोग शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment