बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 23, 2025

बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए

आयुक्त ने एसडीएम सदर को एसआईआर कार्य की नियमित समीक्षा करने के दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार ने रविवार को सदर तहसील स्थित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान दो महिला लेखपाल फार्म संग्रह कार्य के लिए मौजूद मिली, लेकिन डिजिटाइजेशन कार्य से सम्बंधित कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं पाया गया। इसके उपरान्त उन्होंने जिला कॉन्टैक्ट सेंटर का निरीक्षण किया। मौके पर दो कर्मचारी मौजूद मिले। कर्मचारियों ने बताया कि दूरभाष एवं ऑनलाइन माध्यम से अब तक 126 कॉल प्राप्त हुई हैं, जिनका निस्तारण किया जा रहा है। इसके बाद आयुक्त ने बीएलओ के कार्यों का भी अवलोकन किया। मंडलायुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान प्रथम बीएलओ जसवंत सिंह परिहार ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 1006 मतदाता हैं, जिनके

निरीक्षण के दौरान जानकारी हासिल करते मंडलायुक्त अजीत कुमार।

सापेक्ष 200 फार्म संग्रहित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार द्वितीय बीएलओ रवि गुप्ता ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 1100 मतदाता हैं, जिनके सापेक्ष अभी तक 127 फार्म संग्रहित किए गए हैं। आयुक्त ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बीएलओ स्तर पर कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है। बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा तहसील स्तर पर पर्याप्त मानव संसाधन की तैनाती कर निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि प्रगति में सुधार न होने पर प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में आयुक्त ने पैलानी तहसील में स्थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ कुल 10 कार्मिक कार्यरत पाए गए। कर्मचारियों ने जानकारी दी कि अब तक 2000 फार्म डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं तथा वर्तमान में उपलब्ध 800 फार्म का डिजिटाइजेशन कार्य प्रगति पर है। आयुक्त ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मंशा मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो सके। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। आयुक्त ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages