चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - डीएम पुलकित गर्ग ने रविवार को शत प्रतिशत कार्य करने वाले पांच बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया। साथ ही त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस आई आर) अभियान 2026 के अन्तर्गत विधान सभा 236 चित्रकूट में सबसे पहले गणना पत्रक संकलित कर डिजिटाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले पांच शीर्ष बी एल ओ को सम्मानित किया। उन्होंने रमेश प्रसाद, भाग सं-273, शिव प्रसाद, भाग सं-323, जागेश्वर शुक्ल, भाग
सं-334, केशमनि, भाग सं-110 एवं रोहित तिवारी, भाग सं-300 को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा ओडी ओपी को बढ़ावा देते हुए लकड़ी के खिलौने देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य बीएलओ को भी मतदाताओं को वितरित गणना पत्रक संकलित कर डिजिटाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करना चाहिए।


No comments:
Post a Comment