यातायात नियमों का करें पालन और सुरक्षित घर पहुंचें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

यातायात नियमों का करें पालन और सुरक्षित घर पहुंचें

यातायात प्रभारी बनी छात्राओं ने वाहन चालकों को दी नसीहत

भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक 

बांदा, के एस दुबे । यातायात माह के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौराहे पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरुकता कार्यक्रम का वृहद आयाेजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल की छात्राओं को दो घंटे का यातायात प्रभारी बनाया गया, जिन्होंने नुक्कड नाटकों के माध्यम से सभी को किया जागरूक किया और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने का संदेश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा चल रहे यातायात माह के अंतर्गत भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल की छात्राओं को दो घंटे का यातायात प्रभारी बनाया गया। जिन्होंने महाराणा प्रताप चौक में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने सभी वाहन चालकों को हेलमेट एवं शीट बेल्ट का निरंतर उपयोग करने की सलाह दी। जिस पर वाहन चालकों ने नियमों का

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करती छात्राएं।

पूरी तरह पालन करने का संकल्प लिया। अपर एसपी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नाबालिक अवस्था में वाहन न चलाए, हेलमेट सीट बेल्ट की महत्ता को अपने घर व परिवार के साथ जरूर साझा करे। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक मेविश टॉक ने छात्राओं को सुरक्षित सफर के साथ ही यातायात नियमों के पालन में बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाए गए जागरुकता अभियान की सराहना की। पीटीओ राम सुमर यादव ने भी सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा ट्रिपलिंग सवारी से बचने के संबंध में जानकारी दी। मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्रा ने नोडल छात्राओं से अपील की कि दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों की मदद करने के लिए आगे आए। सदस्य सुनील सक्सेना, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राचार्य शिवेन्द्र श्रीवास्तव, वेद, मुनेन्द्र, रूचिका, कृष्ण प्रताप, अफाक खान, ओम प्रकाश, सुरजीत, टीएसआई त्रिलोकी नाथ पांडेय एवं निहाल सिंह आदि शामिल रहे। इधर, एएसपी शिवराज ने कहा कि दो घंटे के लिए यातायात प्रभारी बनने वाली छात्राओं सार्वी श्रीवास्तव, प्राची यादव, प्रगति, अपर्णा, अनामिका आदि को समापन के अवसर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में जागरूकता रैली निकाली गई जो महाराणा प्रताप चौक से बीएसए ऑफिस, जिला अस्पताल कैंपस होते हुए वापस महाराणा प्रताप चौक में समाप्त हुई। रैली के उपरांत अपर एसपी द्वारा यातायात संबंधी शपथ ग्रहण कराई गई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages