कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज़ कानपुर ने शिक्षा सोपान आश्रम आईआईटी कानपुर के सहयोग से मंगलवार को फन विद साइंस कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षा सोपान पद्मश्री प्रो. एच. सी. वर्मा एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्थापित एक सामाजिक-शैक्षणिक संस्था है, जो वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान के प्रति रुचि एवं प्रयोगात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए कार्यरत है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा जगाना और विज्ञान को रोचक व प्रयोगात्मक रूप में प्रस्तुत करना था। अमित बाजपेयी एवं उनकी टीम द्वारा किए गए सरल और प्रेरक प्रयोगों ने विद्यार्थियों को विज्ञान की गहराइयों को आनंदपूर्वक समझने का अवसर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस अवसर पर उपनिदेशक डा.अंजु दीक्षित, समन्वयक एवं डा. शिखा शुक्ला भौतिकी विभाग ने अतिथियों का स्वागत किया और शिक्षा सोपान टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नई जिज्ञासा, उत्साह और रचनात्मकता का संचार किया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नई उत्सुकता, समझ और आनंद का संचार किया। सीएसजेएमयू और आईआईटी कानपुर के शिक्षा सोपान के बीच यह सहयोग शिक्षा और वैज्ञानिक जागरूकता के प्रसार की दिशा में एक प्रेरक और सराहनीय कदम सिद्ध हुआ।


No comments:
Post a Comment